#Js Computer World: यहां जानें (27-11-2018) की Top 5 बड़ी खबरें
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
T-Series और स्वीडिश YouTube चैनल PewDiePie में नंबर-1 की जंग, सोशल मीडिया पर घमासान !

T-Series और स्वीडिश YouTube चैनल PewDiePie में नंबर-1 की जंग, सोशल मीडिया पर घमासान !
YouTube पर सब्सक्राइबर के मामले में नंबर-1 बनने की रेस में दो YouTube चैनल शामिल हैं. कुछ महीने से इन दोंनों चैनल्स में जम कर टक्कर हो रही है. एक तरफ है भारत की दिग्गज म्यूजिक कंपनी T-Series तो दूसरी तरफ है स्वीडन के एक वीडियो ब्लॉगर का यूट्यूब चैनल PewDiePie.
साल खत्म होने से पहले Hyundai इंडिया अपने कुछ बेहतरीन मॉडलों पर डिस्काउंट दे रही है. ऑटो कंपनियां आमतौर पर साल खत्म होने से पहले पुराना स्टॉक क्लियर करने के लिए अपने मॉडलों पर डिस्काउंट देती हैं. एक बार फिर साल अपने अंतिम पड़ाव पर है और कंपनियों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है.
मुंबई में पुलिस ने एक वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार किया है. एडमिन पर आरोप है कि उसने बिना इजाजत एक महिला के मोबाइल नंबर को एक ऐसे वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया था जहां अश्लील कंटेंट शेयर किया जाता था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत का ये पहला मामला है जब इस तरह आरोप में किसी की गिरफ्तारी हुई हो.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के दोनों फाउंडर्स कंपनी पहले ही छोड़ चुके हैं ये तो आपको पता ही होगा. लेकिन कंपनी के पुराने कर्मचारी में से एक और चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने भी वॉट्सऐप छोड़ने का ऐलान किया है. फेसबुक के अधिग्रहण के बाद धीरे धीरे कंपनी के पुराने आला अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है.
Huawei Mate 20 Pro भारत में लॉन्च हुआ 3 रियर कैमरे के साथ !
चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे ने भारत में Mate 20 Pro लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू, ब्लैक और ट्वाइलाइट कलर्स में उपलब्ध होगा. 4GB रैम और 128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है.
No comments: