Hyundai की कारों पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट
साल खत्म होने से पहले Hyundai इंडिया अपने कुछ बेहतरीन मॉडलों पर डिस्काउंट दे रही है. ऑटो कंपनियां आमतौर पर साल खत्म होने से पहले पुराना स्टॉक क्लियर करने के लिए अपने मॉडलों पर डिस्काउंट देती हैं. एक बार फिर साल अपने अंतिम पड़ाव पर है और कंपनियों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है.
Hyundai इंडिया की ओर से जो डिस्काउंट दिया जा रहा है वो स्टॉक खत्म होने या नवंबर खत्म होने यानी 30 नवंबर तक ही दिया जाएगा. हमारी जानकारी के मुताबिक ये ऑफर्स दिसंबर के महीने में फिर एक बार अपडेट हो सकते हैं. कंपनी की ओर से ऑफर Creta और नई Santro पर नहीं दिया जा रहा है.
ध्यान रहे अलग-अलग मॉडलों पर दिए जा रहे ऑफर्स डीलरशिप और लोकेशन के हिसाब से बदल सकते हैं. साथ ही यहां एक्सचेंज बोनस भी शामिल रहेगा. इसके अलावा कुछ मॉडलों पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिलेगा.
Hyundai Eon
![]() |
Hyundai Eon |
Hyundai Grand i10
![]() |
Hyundai Grand i10 |
Hyundai Elite i20
![]() |
Hyundai Elite i20 |
Hyundai Xcent
Hyundai की इस कार पर ग्राहक नवंबर का महीना खत्म होने से पहले 80,000 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ये कार Grand i10 का ही कॉम्पैक्ट सिडान अवतार है. इसे भारत के सबसे कॉम्पिटिटिव सेगमेंट में सेल किया जाता है. जहां इस कार का मुकाबला Maruti Dzire और Honda Amaze से रहता है.
Hyundai Verna
![]() |
Hyundai Verna |
इस कार पर 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. आपको बता दें ये कार प्रतिष्ठित इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2018 विजेता है. ये हर दायरे से एक बेहतरीन सेडान है. इसकी डिजाइन और लुक भी काफी शानदार है. बाजार में इसका मुकाबला Honda City, Maruti Ciaz और Skoda Rapid जैसी कारों से है.
Hyundai Elantra
![]() |
Hyundai Elantra |
Hyundai Tucson
![]() |
Hyundai Tucson |
No comments: