Breaking

WhatsApp ग्रुप चैट में कर पाएंगे प्राइवेट रिप्लाई | जल्द ही



ग्रुप चैट में कर पाएंगे प्राइवेट रिप्लाई

jscomputerworld : 

1 नवंबर 2018 15:25 IST
 
jscomputerworld- WhatsApp Private Reply

WhatsApp ने अपने Android बीटा ऐप के लिए अपडेट ज़ारी किया है जिसके बाद व्हाट्सऐप यूज़र को प्राइवेट रिप्लाई का फीचर मिल गया है। नए फीचर की मदद से यूज़र ग्रुप में किसी शख्स को प्राइवेट मैसेज भेज पाएंगे और इसके बारे में ग्रुप के अन्य सदस्यों को पता भी नहीं चल पाएगा। फिलहाल, इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए ही लाया गया है। यह फीचर 2.18.355 बीटा वर्ज़न का हिस्सा है। गौर करने वाली बात है कि इस अपडेट के बाद कुछ कमियां भी सामने आई हैं। खबर है कि ग्रुप से मीडिया फाइल डिलीट करते वक्त व्हाट्सऐप क्रैश कर जा रहा है।

बीते साल दिसंबर में WhatsApp ने गलती से विंडोज फोन के बीटा अपडेट में रिप्लाई प्राइवेट्ली फीचर को रोल आउट कर दिया था। Private Reply फीचर को कुछ दिन बाद ही व्हाट्सऐप के बीटा वर्ज़न हटा लिया गया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस फीचर को जल्द ही व्हाट्सऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। लेकिन करीब साल भर बाद इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने एंड्रॉयड बीटा यूज़र के लिए प्राइवेट रिप्लाई फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर को उन लोगों को भाएगा जो किसी ग्रुप चैट के दौरान उस ग्रुप के किसी शख्स को प्राइवेट मैसेज भेजना चाहते हैं। साथ में यह भी चाहते हैं कि इसके बारे में ग्रुप के सभी सदस्य को नहीं पता चले।

No comments:

Powered by Blogger.