JsComputerWorld: यहां जानें आज की 5 बड़ी Tech News !
यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
![]() |
Top 5 Tech By - JsComputerWorld |
फ्लिपकार्ट के वेबपेज के मुताबिक, Asus ZenFone Max Pro M2 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 होगा। फोन बेहद ही दमदार परफॉर्मेंस देगा जो अपने सेगमेंट के सबसे तेज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के ज़रिए संभव होगा। अफसोस की कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है।
कई बार हम लोगों की गलितयों के कारण भी स्मार्टफोन की गति या कह लीजिए स्पीड धीरे हो जाती है। शुरुआत में तो स्मार्टफोन ठीक-ठाक चलते हैं, लेकिन समय के साथ यूजर को एहसास होता कि उनका फोन अब पहले की तरह तेज गति से काम नहीं कर रहा। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के स्लो होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) कल अब तक का सबसे भारी उपग्रह (सैटेलाइट) GSAT-11 अंतरिक्ष में भेजेगा। इस उपग्रह को दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंचर से फ्रांस के एरियन-5 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे पॉपुलर ऐप्स हैं जो फ्रॉड कर रहे हैं. इन्हें करोड़ों यूजर्स ने इंस्टॉल किया है. इल्जाम ये लगा कि ये विज्ञापन फ्रॉड कर रहे हैं. यूजर परमिशन का गलत फायदा उठा रहे हैं.
चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने भारत में R सीरीज का पहला स्मार्टफोन R17 Pro लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 45,990 रुपये है और ये सिर्फ एक वेरिएंट में ही मिलेगा. कंपनी ने इसका नॉर्मल मॉडल भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 34,990 रुपये. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 670 प्रोसेसर दिय गया है जबकि दूसरे फीचर्स Pro जैसे ही हैं.
No comments: