Breaking

JsComputerWorld: यहां जानें आज की 3 बड़ी Tech News !

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...



Top - JsComputerWorld

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 3 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...


फेसबुक ने शुक्रवार को खुलासा किया है जो आपके न पोस्ट किए गए फोटोज को भी पब्लिक कर सकता था. कई बार यूजर्स Only Me करके पोस्ट करते हैं. इसके अलावा ये बग  यूजर्स के फेसबुक ऐप के टाइमलाइन फोटोज, फेसबुक स्टोरीज, मार्केट प्लेस फोटोज और वैसे फोटोज जिसे यूजर्स ने सिर्फ फेसबुक पर अपलोड किया है, लेकिन शेयर नहीं किया. ऐसे कॉन्टेंट पब्लिक करने वाला ये बग था जिसे अब ठीक कर लिया गया है.



iPhone के लिए वॉट्सऐप में हाल ही में ग्रुप वीडियो कॉल्स के लिए एक नया बटन दिया गया था. इस फीचर को लेटेस्ट वॉट्सऐप स्टेबल वर्जन 2.18.380 के जरिए रोलआउट किया जा रहा है. इस बीच वॉट्सऐप की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स को भी एक नया फीचर दिया जा रहा है. एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में PiP फीचर आने जा रहा है.


3. - बजट फिटनेस बैंड की टक्कर, Mi Band 3 & Honor Band 4 ???

फिटनेस ट्रैकर धीरे धीरे स्मार्टफोन की तरह ही लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रह है. भारत में कई कंपनियां फिटनेस ट्रैकर बेचती हैं. हाल ही में दो फिटनेस ट्रैकर मार्केट में आए हैं जो बजट हैं. शाओमी ने कुछ महीने पहले लॉन्च किया है Mi Band 3. चीनी स्मार्टफोन मेकर हॉनर का नया फिटनेस बैंड Honor Band 4 लॉन्च किया है.



No comments:

Powered by Blogger.