Breaking

अब पुराने फोन को भूल जाइए, भविष्य में आएंगे ऐसे फोन किसी ने सोचा ना था ।

सबसे पहले फॉलो के बटन को दबा दीजिए ताकि इस तरह की खबरों का आपको पता चलता रहे। #JsComputerWorld


#jscomputerworld
जैसा कि आप जानते ही हैं कि स्मार्टफोन की दुनिया में काफी तेजी से बदलाव आता है जिसके कारण आज इस तरह के इस स्मार्टफोन इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिनके बारे में कुछ सालों पहले तक सोचा भी नहीं गया था। स्मार्टफोन की डिस्प्ले को बेजल लेस करने के लिए काफी सारी स्मार्टफोन मेकर कंपनियों ने नोच डिस्पले का सहारा लिया तथा उसके बाद वॉटर ड्रॉप डिस्पले भी देखने को मिली। कई सारी कंपनियों ने तो पॉप अप कैमरा देकर डिस्प्ले को पूरी तरह से बेजल लेस कर दिया।

हाल ही में आई खबर के अनुसार हुआवेई ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर ही कट आउट के तौर पर दिया गया है। जी हां, इसके लिए किसी तरह का स्लाइडर मकैनिज्म इस्तेमाल नहीं किया गया है तथा डिस्प्ले के अंदर ही कैमरा मौजूद है। जिस स्मार्टफोन के विषय में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है - हुआवेई नोवा 4। चलिए आपको इस फोन में मिलने वाले सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता देते है।





सबसे पहले हम आपको बताएंगे इस फोन में मिलने वाली डिस्पले के बारे में, इसमें 19.25:9 रेश्यो के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2310 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर HiSIlicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Huawei Nova 4 एंड्रॉयड 9.0 P बेस्ड EMUI 9.0.1 पर चलता है.

कैमरे के मामले में एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का इस्तेमाल में लिया गया है जिसे सुनकर किसी को भी यकीन नही हो रहा है। रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और ये 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर) और 20MP वाले दो वेरिएंट में आएगा. इसके अलावा साथ में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे भी साथ होंगे. यहां LED फ्लैश के अलावा EIS, 4K वीडियो सपोर्ट, AI ब्यूटी, 3D Qmoji, PDA और कॉन्ट्रास्ट फोकस भी साथ मिलेगा.

सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसे डिस्प्ले होल (4.5mm वाइड) के अंदर दिया गया है. ये कैमरा 25 मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर f/2.0 है और इसमें EIS सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता.

सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी विकल्प इस स्मार्टफोन का हिस्सा है जैसे इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C (v2.0) और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर को इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर जगह दी गई है और फेस अनलॉक का भी फीचर मिलेगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,750mAh की है. यह फोन अभी के लिए तो भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इस तरह की सभी रोचक खबरों को सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए।

आप इस तरह के फोन के विषय में क्या कहना चाहेंगे? क्या आपको लगता है इस तरह के फोन स्मार्टफोन का भविष्य है? हमें अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए।

No comments:

Powered by Blogger.